'झूठ, छल, जालसाजी, लूट और प्रचार...', PM मोदी के वार से तिलमिला कर मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी सरकार के बताए ये 5 औजार

Modi vs Kharge: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पीएम मोदी के बीच ट्वीट वॉर चल रहा है. खरगे ने शुक्रवार की शाम को फिर से बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी में 'B' का मतलब विश्वासघात है, जबकि 'J' का मतलब जुमला है. 100 दिन की योजना की सरकार का पीआर स्टंट करार दिया है. यही नहीं खरगे ने मोदी सरकार पर झूठ, छल, जालसाजी, लूट और प्रचार करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरा मामला.

from Zee News Hindi: India News https://ift.tt/CFDHYPa

No comments:

Post a Comment