Chennai: बिना हाथों के शख्स को मिला ड्राइविंग लाइसेंस, फर्राटे से चलाता है गाड़ी; लोग बोले- हौसला तो है

Tamil Nadu: अब वो खबर जिससे हर कोई प्रेरणा ले सकता है. 'जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, फिर देखना फिज़ूल है कद आसमान का.' किसी शायर की ये पंक्तियां तमिलनाडु के तानसेन पर एकदम सटीक बैठती है. तानसेन ने एक हादसे में दोनों हाथ खो दिए लेकिन हिम्मत नहीं हारी. पैरों से गाड़ी चलाने का अभ्यास किया. उसके बाद जो हुआ वो उन्होंने खुद भी नहीं सोचा था. 

from Zee News Hindi: India News https://ift.tt/dcnspwj

No comments:

Post a Comment